Entertainment

Jaya Bachchan:’ढिंढोरा बाजे रे’ में पूरे वक्त गुस्से में दिखीं जया बच्चन, यूजर्स बोले- अपना रोल अदा कर रहीं? – Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani: Netizens On Jaya Bachchan Stern Expressions In Dhindora Baje Re Says So Real


करण जौहर द्वारा निर्देशित और आलिया भट्ट-रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज को बस कुछ ही दिन बाकी है। यह फिल्म जबर्दस्त चर्चा में है। इसका गाना ‘ढिंढोरा बाजे रे’ भी रिलीज हो चुका है। इसमें आलिया-रणवीर गजब का डांस करते नजर आ रहे हैं। मगर, गाना आने के बाद दोनों स्टार्स के डांस से ज्यादा चर्चा जया बच्चन की हो रही है और इसकी वजह है उनके चेहरे के भाव। पूरे गाने में जया बच्चन के चेहरे पर एक जैसे भाव हैं और गुस्सा साफ झलक रहा है। इस पर यूजर्स के काफी मजेदार रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।



बता दें कि इस गाने में दुर्गा पूजा को दिखाया गया है। पूजा का पांडाल सजा है। हर तरफ रौनक है, सब थिरक रहे हैं। रणबीर आलिया जहां डांस करते दिख रहे हैं, वहीं गाने में शबाना आजमी और जया बच्चन की भी झलक है। मगर, दोनों के चेहरे के एक्सप्रेशन में काफी अंतर है। शबाना आजमी हंसती-मुस्कुराती नजर आ रही हैं। लेकिन, जया बच्चन का चेहरा गुस्से से भरा हुआ है। इस पर नेटिजन्स का कहना है कि जया बच्चन गाने में बिल्कुल उसी तरह दिख रही हैं, जैसी वह रियल लाइफ में हैं।

Indian Directors: इन भारतीय निर्देशकों ने बनाईं बेहतरीन विदेशी फिल्में, लिस्ट के नाम देखकर चौंक जाएंगे आप




एक यूजर ने पूरे गाने में दिखे जया बच्चन के एक्सप्रेशन की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘लग रहा है कि इस फिल्म का क्लाइमैक्स जया बच्चन के चेहेर का वह भाव है, जब वह मुस्कुराती हुई नजर आएंगी’। बता दें कि यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।   


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button