Top News

Spacex:मस्क के स्पेसएक्स रॉकेट ने वायुमंडल की इस परत में किया छेद, Gps सेवा पर पड़ सकता असर; पढ़ें रिपोर्ट – Elon Musk’s Spacex Rocket Punches Hole In Ionosphere

Elon Musk's SpaceX Rocket Punches Hole In Ionosphere

स्पेसएक्स के रॉकेट ने आयनमंडल में किया छेद
– फोटो : twitter.com/SpaceX

विस्तार


अंतरिक्ष में रॉकेट्स भेजने की निजी कंपनियों में पिछले कुछ वर्षों से होड़ लगी है। इस वजह से अंतरिक्ष में रॉकेट्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) द्वारा लॉन्च किए गए एक रॉकेट से धरती के पास मौजूद आयनमंडल (Ionosphere) में एक अस्थायी गड्डा बन गया है।

19 जुलाई को किया था लॉन्च

Spaceweather.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स ने 19 जुलाई को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से फाल्कन-9 (Falcon 9) रॉकेट लॉन्च किया था। यह रॉकेट इस समय दुनिया का सबसे भरोसेमंद और कई बार इस्तेमाल किया जाने वाला रॉकेट है। फाल्कन-9 ने 240 लॉन्च और 198 लैंडिंग की हैं।

तस्वीरों में दिखी लाल रोशनी

हाल ही में हुए लॉन्च की तस्वीरों में एक हल्की लाल रोशनी दिख रही है। इसका अध्ययन बोस्टन विश्वविद्यालय के अंतरिक्ष भौतिक विज्ञानी जेफ बॉमगार्डनर ने किया। उन्होंने बताया कि इस रोशनी से आयनमंडल में एक छेद होने का पता चला है। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button