Top News

Parliament:मणिपुर मुद्दे और संजय सिंह के निलंबन पर I.n.d.i.a एकजुट, रात भर बारी-बारी धरने पर बैठे विपक्षी Mp – Opposition Mps Sit On Night Protest Outside Parliament Amid Manipur Tangle

Opposition MPs Sit On Night Protest Outside Parliament Amid Manipur Tangle

विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर किया प्रदर्शन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मणिपुर में जारी हिंसा पर चर्चा कराने को लेकर संसद के बाहर और भीतर सरकार तथा विपक्ष के बीच बहस जारी है। इसके चलते सभापति को लगातार तीसरे दिन भी संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गई थी। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) ने सोमवार को रातभर संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन जारी रखा। 

अभी भी प्रदर्शन जारी

बता दें, सोमवार को संसद में मणिपुर मामले में काफी बवाल देखने को मिला, जहां मौजूदा सत्र के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया, वहीं तृणमूल के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी। वहीं, विपक्ष प्रधानमंत्री से सदन में मणिपुर पर बयान देने की मांग कर रहा है। 

रात में शुरू हुआ इंडिया का विरोध

इन्हीं सब को लेकर सोमवार रात 11 बजे विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसद संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने इकजुट हुए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। आप और कांग्रेस के सांसद ‘इंडिया फॉर मणिपुर’ की तख्तियां लिए विरोध करते नजर आए। यह प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहेगा।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button