साउथ स्टार्स का क्रेज अब पूरी दुनिया में छाया हुआ है। फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ की जीत के बाद अब साउथ सिनेमा पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। इसी क्रम में बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने ऐलान किया था कि, वह एक सुपरहीरो फिल्म बनाएंगे। इस सुपरहीरो फिल्म का नाम ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ रखा गया। फिल्म के निर्देशन की कमान रॉनी स्क्रूवाला ने निर्देशक आदित्य धर को सौंपी थी, जिन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए विक्की कौशल के नाम पर मुहर लगाई थी, लेकिन बाद में जी के मेकर्स ने इस आपत्ति जताई थी। हालांकि, अब साउथ के दो एक्टर्स का नाम फिल्म के लिए अप्रोच किया जा रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉनी स्क्रूवाला के बाद जियो स्टूडियोज के साथ भी आदित्य की तीखी बहस हो गई थी। इस बार इस बहस का कारण और कोई नहीं फिल्म के मुख्य अभिनेता के तौर पर चुने गए विक्की कौशल रहे थे। दरअसल, आदित्य ने विक्की कौशल का नाम फिल्म के लीड एक्टर के तौर पर फाइनल किया था, जबकि जियो स्टूडियो को इस प्रोजेक्ट के लिए विक्की कौशल पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं था।
Prosenjit Chatterjee: पोइला बोइशाख को लेकर प्रोसेनजीत चटर्जी ने कही यह बात, साझा की बचपन की मीठी यादें
आदित्य और निर्माताओं के बीच हुई इस बहस के बाद एक और खबर सामने आई थी कि ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ के लिए जियो स्टूडियोज की पहली पसंद ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह हैं, लेकिन मेकर्स ने कभी उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई थी। नतीजतन अब खबर आ रही है कि रणवीर सिंह भी इस फिल्म से बाहर हो गए हैं, और अब फिल्म में साउथ के एक अभिनेता को लिया जाएगा।
KKK13: प्रियंका चाहर चौधरी के बाद इस सितारे ने रोहित शेट्टी के शो को मारी लात, ऑफर की गई थी मोटी रकम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर भी इस फिल्म से बाहर हो गए हैं और अब ये फिल्म साउथ स्टार के हाथ लग गई है। हालांकि, इसके लिए भी दो नाम अभी लिस्ट में हैं। अब साउथ के दो दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर का नाम सामने आ रहा है। अगर चीजें ठीक रही तो दोनों में से कोई एक इस फिल्म का लीड एक्टर होगा।
वहीं, फिल्म में एक्ट्रेस की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु इसके लिए फीमेल लीड प्ले करने वाली थीं। हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अब देखना है कि आखिर इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का हिस्सा कौन बनेगा और कौन नहीं।