Entertainment
Juhi Parmar:’बार्बी’ के मेकर्स पर भड़कीं जूही परमार, कहा- 10 मिनट में ही थिएटर से निकल आई बाहर – Juhi Parmar Accuses Barbie Makers Of Misleading Shared Open Letter On Social Media
बेटी के साथ जूही परमार
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विस्तार
फिल्म ‘बार्बी’ इन दिनों दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस बीच टीवी अभिनेत्री जूही परमार का गुस्सा फिल्म के मेकर्स पर फूट पड़ा है। सोमवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने बार्बी के निर्माताओं की आलोचना की। उन्होंने मेकर्स पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उन्हें एक खुला पत्र लिखा। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि फिल्म देखने के 10-15 मिनट बाद वह थिएटर से बाहर निकल गई थीं।