Sports

Asian Games:खेल मंत्री बोले- भारत एशियाई खेलों में करेगा श्रेष्ठ प्रदर्शन, सर्वाधिक पदक हासिल करेंगे – Sports Minister Anurag Thakur Said – India Will Perform Best In Asian Games, Will Win Maximum Medals

Sports Minister Anurag Thakur said - India will perform best in Asian Games, will win maximum medals

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर।
– फोटो : ANI

विस्तार


केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा है कि भारत आगामी एशियाई खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। एशियाई खेल इस साल सितंबर में चीन के हांगझोऊ में शुरू होंगे। अनुराग ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पिछले नौ वर्षों में भारत में खेल का स्तर बदल गया है। यह हमारी रिकॉर्ड पदक तालिकाओं में दिखाई दे रहा है, चाहे वह ओलंपिक हो, पैरालंपिक हो या राष्ट्रमंडल खेल। मेरा मानना है कि हम इस बार एशियाई खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और सर्वाधिक पदक हासिल भी कर लेंगे।’

अनुराग ने यहां 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 72 स्कूली छात्रों को फिट इंडिया क्विज स्टेट राउंड के दूसरे संस्करण में उनकी सफलता पर सम्मानित किया। 72 छात्रों ने अपने-अपने राज्यों से शीर्ष सम्मान प्राप्त किया और अब वे फिट इंडिया क्विज के राष्ट्रीय दौर में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के विजेता स्कूल को कुल 2.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली। इसके अलावा स्कूल के दो छात्रों की टीम को कुल 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। राज्य के पहले उप-विजेता स्कूल को एक लाख रुपये और छात्रों को कुल 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली। इसी प्रकार, राज्य के दूसरे उप-विजेता स्कूल को 50,000 रुपये का पुरस्कार मिला और भाग लेने वाले छात्रों को कुल 5,000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली।

शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता के बारे में उल्लेख करते हुए अनुराग ने कहा, ‘फिट इंडिया क्विज का उद्देश्य फिटनेस का संदेश देना और स्कूली छात्रों को भारत के खेल इतिहास से अवगत कराना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए हम खेल को स्कूल में मुख्य पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button