Maharashtra:चंद्रपुर में Bjp पदाधिकारी की पत्नी की गोली लगने से मौत, एक अन्य घायल; दो आरोपी गिरफ्तार – Today Maharashtra News Update: Bjp Functionary’s Wife Killed, Another Person Injured In Firing In Chandrapur
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी में एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी की पत्नी की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना रविवार शाम को राजुरा तहसील में हुई है।
पुरानी दुश्मनी को लेकर हमला
राजुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि हमलावर कथित तौर पर पुरानी दुश्मनी को लेकर सोमनाथपुर वार्ड के निवासी लल्ली शेरगिल की हत्या करने के लिए जिला मुख्यालय से 29 किमी दूर स्थित राजुरा आए थे।
मारने आए थे किसी और को, निशाना बना कोई और
पुलिस ने कहा कि जैसे ही शेरगिल को इसका पता लगा वह अपने दोस्त सचिन दोहे के घर में घुस गए, जो भाजपा की युवा शाखा के जिला उपाध्यक्ष हैं। इस दौरान हमलावरों ने शेरगिल को मारने के लिए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। तभी सचिन दोहरे की पत्नी पूर्वशा घर के सामने बने आंगन में आ गईं।