Entertainment

Kbc15:अमिताभ बच्चन ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ की शूटिंग, तस्वीरें शेयर कर बढ़ाई फैंस की बेताबी – Amitabh Bachchan Starts Kaun Banega Crorepati 15 Shoot Shares Photos From Sets Read Here In Detail


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ-साथ टीवी के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए भी जाने जाते हैं। अपनी दमदार मेजबानी से अभिनेता दर्शकों का काफी मनोरंजन करते हैं। वहीं, इस क्विज शो के फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बीच बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। अभिनेता ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति 15 की शूटिंग शुरू कर दी है।



बिग बी ने रविवार को पोस्ट साझा कर लिखा, “केबीसी की तैयारी शुरू हो गई है और इसे तब तक जारी रखने की जरूरत है जब तक कि प्रवाह विकसित न हो जाए और सेट पर गलतियां न हो जाएं। हम आखिरकार इंसान हैं और गलतियां होती हैं, लेकिन उनसे बचने का प्रयास हमेशा किया जाता है।”


अपने दूसरे पोस्ट में, बच्चन ने कहा, “जो अलग-अलग प्लेटफार्मों पर प्रदर्शित होने वाले जो बदलाव सुनाई दे रहे हैं, वे गेमप्ले में स्पष्ट हैं और कल तक, जो लोग केबीसी में जाते हैं, वे उनके बारे में जानने की स्थिति में होंगे और यदि प्रसारण देखने का कोई अवसर नहीं है, तो सोनी लिव पर प्ले अलॉन्ग है, जो मुझे लगता है कि इस सीज़न में कुछ बेहतर अवसरों का वादा करता है, जिनमें से अधिक तब निर्धारित किया जाएगा जब सोनी के लिए केबीसी सीज़न 15 शुरू होगा।”

 


बता दें कि पिछले महीने केबीसी का प्रोमो जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने साझा किया कि कौन बनेगा करोड़पति 15 के नए सीजन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। केबीसी 15 के प्रीमियर की तारीख का एलान अभी तक मेकर्स ने नहीं किया है। 

Ridhi Dogra: रिद्धि डोगरा ने बताईं शाहरुख की खूबियां, सलमान की यह फिल्म है एक्ट्रेस की फेवरेट


बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता उनकी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘गणपथ पार्ट 1’ में दिखाई देंगे। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं। उनकी यह फिल्म 20 अक्टूबर को  रिलीज की जाएगी। इसके अलावा अमिताभ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ का भी हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें- Deepika Chikhalia: रामायण की ‘सीता’ ने किए रामलला के दर्शन, कहा-‘मोदी जी ने सनातनियों के लिए बहुत किया है’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button