Parliament Live:राजस्थानी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन; मणिपुर पर विपक्ष ने सरकार को घेरा – Parliament Monsoon Session Live Updates Manipur Law And Order Situation Delhi Amendment Bill
10:33 AM, 24-Jul-2023
मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष खासा हमलावर रुख अपनाए हुए है। विपक्षी सांसदों ने सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले मणिपुर की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री से घटना को लेकर संसद में बयान देने की मांग की।
10:21 AM, 24-Jul-2023
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में मणिपुर पर बयान दें। सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़ा है।
10:11 AM, 24-Jul-2023
कांग्रेस भी मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है। यही वजह है कि कांग्रेस ने सोमवार को मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।
10:02 AM, 24-Jul-2023
Parliament LIVE: राजस्थानी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन; मणिपुर पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
मणिपुर के मुद्दे पर आज मानसून सत्र के दौरान फिर हंगामे के आसार हैं। दरअसल आप के सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर में खराब होती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।