Top News

Kerala :जेसीबी चलाई, अखबार बांटा, संघर्षों पर लिखी किताब तो छा गए लेखन, मिलेगा केरल साहित्य अकादमी से सम्मान – Akhil Was Awarded The Kerala Sahitya Akademi For Writing

Akhil was awarded the Kerala Sahitya Akademi for writing

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Pexels

विस्तार


रात में जेसीबी चालक और सुबह अखबार के हॉकर अखिल लेखन के लिए केरल साहित्य अकादमी से सम्मानित किए गए हैं। अपने काम और जिंदा रहने की मशक्कत से प्रेरणा लेकर अखिल (28) ने लिखने का प्रेम बनाए रखा और अपने जीवन की कहानी को ‘नीलाचदयन’ नाम से पुस्तक की शक्ल दी। इस साल पुस्तक का आठवां संस्करण छप रहा है। वहीं, अकादमी ने उन्हें साहित्य के लिए 2020 के सालाना अवार्ड के लिए चुना है।

परिवार की देखभाल के लिए 12वीं से आगे पढ़ाई न करके कई तरह के कामों में जुटे अखिल कहते हैं, आज मिल रही पहचान के लिए खुशी हो रही है, लेकिन इसकी उन्हें कभी अपेक्षा नहीं थी। वे पढ़ना चाहते थे, लेकिन माता-पिता, भाई व दादी को संभालने के लिए काम करना ज्यादा जरूरी लगा।  

अकेलापन में डर से मुकाबले को कलम से की दोस्ती

अखिल के मुताबिक, वह छोटी उम्र से अखबार बांटने लगे। कुछ बड़े हुए तो रात में नदी से रेत निकालने वाले श्रमिक भी बने, जहां रोजाना कमाई होती थी। इस दौरान वह कई लोगों, उनके अनुभवों और कहानियों से परिचित होते। कई बार रात में अकेले होते तो इन्हें कहानियों की शक्ल में लिखते। यही कहानियां उन्हें अकेलेपन में सांत्वना और डर से मुकाबले का साहस देतीं। इन्हीं कहानियों से पुस्तक नीलाचदयन का जन्म हुआ।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button