Sunny Leone:सनी लियोनी ने 2016 के कंट्रोवर्शियल इंटरव्यू को किया याद, बताया किन सितारों ने किया उन्हें सपोर्ट – Sunny Leone Recalls How Aamir Hrithik And Others Supported Her After The 2016 Interview
सनी लियोनी
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
अपनी खूबसूरती और अदाकारी से आज दर्शकों के दिलों पर राज करने वालीं सनी लियोनी के सामने एक वक्त ऐसा आया था जब उन्हें खूब आलोचना का सामना करना पड़ा था। बात साल 2016 की है जब सनी इंडस्ट्री में नई आई थीं और अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए एक इंटरव्यू दे रही थीं। इस दौरान उनसे बहुत भद्दे और आपत्तिजनक सवाल किए गए थे। इस विवादास्पद इंटरव्यू के बाद उनके सपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे आ गए थे।
इंटरव्यू के दौरान लैंगिक भेदभाव वाले सवालों को शालीनता से संभाला था और हर तरफ से प्रशंसा हासिल की थी। आलोचना का सामना करने के बावजूद लियोन को अपने साथी बॉलीवुड अभिनेताओं का भी समर्थन मिला था। हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी लियोन ने 2016 के उस विवादास्पद इंटरव्यू को याद किया और बी-टाउन हस्तियों के नामों का खुलासा किया, जो वीडियो वायरल होने के बाद उनके पास पहुंचे थे।
सनी ने बताया कि, ‘कुछ लोग ऐसे थे जिन्हें उस इंटरव्यू के बारे में पता चला और उन्होंने नाराजगी जताई। अभिनेत्री कहती है आमिर खान ने मुझे फोन किया था, मिस्टर अनिल कपूर ने, ऋतिक और सोनम कपूर ने भी मुझे सपोर्ट किया था। ये कुछ लोग थे जो मुझसे जुड़े और मुझसे ‘आप पर गर्व है’ और ‘मजबूत बने रहो’ जैसी बातें कहीं।’
दरअसल, साल 2016 में सनी लियोनी अपनी फिल्म मस्तीजादे के प्रमोशन के लिए एक टीवी जर्नलिस्ट के पास पहुंची थीं। वहां सनी से उनकी पिछली जिंदगी के बारे में बात की गई। बड़े ही वाहियात ढंग से उनसे सवाल किए गए थे। जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह गया था।
यह भी पढ़ें: ‘लेट्स गेट मैरिड’ में दिखाई देंगे धोनी, पत्नी के साथ मिलकर बनाई प्रोडक्शन कंपनी की ये है पहली फिल्म