Top News

Maharashtra:महिला ने कराई पति की हत्या, पुलिस को सुनाई झूठी कहानी; मां सहित तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार – Maharashtra: Woman Gets Husband Killed, Tells False Story To Police; Held With Three Others

Maharashtra: Woman gets husband killed, tells false story to police; held with three others

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महाराष्ट्र के लातूर में एक महिला को अपने पति की हत्या करने और पुलिस को झूठी कहानी बताकर गुमराह करने के आरोप में उसकी मां सहित तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पति की हत्या उसके रिश्तेदार ने की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना 18 जुलाई को लातूर तहसील के जोडजवाला गांव में हुई।

एक अधिकारी ने कहा, महिला ने गेटगाओ पुलिस स्टेशन (Gategao police station) में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति की उसके एक रिश्तेदार ने हत्या कर दी।महिला ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर उसके रिश्तेदार ने पति के सिर पर दरांती से हमला किया। इसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका नाम महिला ने शिकायत में बताया था।

उन्होंने बताया, हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को गिरफ्तार व्यक्ति और मृतक की पत्नी के बयानों में कई विसंगतियां मिलीं। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक सोमय मुंडे ने स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा को गहन जांच करने का निर्देश दिया। अधिकारी ने कहा, एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को विश्वास में लिया और उससे पीड़िता और उसके परिवार के बारे में जानकारी देने को कहा। उसने उन्हें बताया कि पीड़ित हनमंत कटारे उसकी पत्नी को उसके चरित्र पर संदेह को लेकर पीटता था।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button