Top News

Railways:बांग्लादेशी महिला के लिए अनिर्धारित स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, एंबुलेंस की व्यवस्था भी की; जानें मामल – West Bengal: Railways Stops Train At Unscheduled Station As Bangladeshi Woman Delivers Baby

West Bengal: Railways stops train at unscheduled station as Bangladeshi woman delivers baby

नवजात
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


भारतीय रेलवे ने एक बांग्लादेशी महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक स्टेशन पर ट्रेन रोक दी। जिस स्टेशन पर लंबी दूरी की इस ट्रेन को रोका गया, वहां उसका स्टॉपेज भी नहीं था। बताया गया कि ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। इस वजह से महिला और उसकी नवजात को तत्काल चिकित्सीय मदद मुहैया कराने के लिए ट्रेन को रोकने का फैसला किया गया।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि संबंधित अधिकारियों के निर्देश पर मुंबई-हावड़ा मेल शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत बगनान स्टेशन पर रुकी। यह ट्रेन का निर्धारित स्टॉपेज नहीं था। आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे अधिकारियों और दैनिक यात्री संघ की मदद से स्टेशन के बाहर एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। जैसे ही ट्रेन बगनान पहुंची, महिला और नवजात शिशु को स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के सतखिरा जिले की रहने वाली मंजिला खातून और उनके पति रेजाउल गाजी डॉक्टर्स से परामर्श लेने के इरादे से मुंबई गए थे। वे वहीं से लौट रहे थे। जब पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई, उसके बाद से ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद यात्रियों ने टिकट परीक्षक को सूचित किया। फिर यह जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button