Top News

Maharashtra:पांच करोड़ जीता तो और मुनाफा कमाने का आया लालच, ऑनलाइन जुए में हार बैठा 58 करोड़ रु., जानें मामला – Maharashtra News: Man Loses 58 Crore In Gambling, Cops Recover 14 Crore Rupees, Four Kg Gold

Maharashtra News: Man Loses 58 Crore In Gambling, Cops Recover 14 Crore Rupees, Four Kg Gold

पुलिस ने बरामद की नकदी
– फोटो : social media

विस्तार


महाराष्ट्र में नागपुर का एक कारोबारी ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपये हार गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक संदिग्ध सट्टेबाज अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन के घर पर छापेमारी कर चार किलोग्राम सोने के बिस्कुट और 14 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। हालांकि, छापेमारी से ठीक पहले आरोपी मौके से भाग गया।

ज्यादा मुनाफे का लालच पड़ा भारी

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि संदेह है कि सट्टेबाज दुबई भाग गया है। अधिकारी ने आगे कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि आरोपी ने कारोबारी को ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए मना लिया था। हालांकि, कारोबारी शुरुआत में थोड़ा झिझके थे, लेकिन बाद में वह जैन की बातों में आ गए और हवाला व्यापारी के माध्यम से उसे आठ लाख रुपये दिये।

पांच करोड़ जीतकर गंवाए 58 करोड़

कुमार ने बताया कि आरोपी ने कारोबारी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। कारोबारी को खाते में आठ लाख रुपये जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि शुरुआत में मुनाफा कमाने के बाद कारोबारी को भारी नुकसान हो गया। लगभग पांच करोड़ रुपये जीतकर 58 करोड़ रुपये गंवा दिए।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button