Top News

Nia:चार साल पहले ‘pmk के पूर्व पदाधिकारी की हत्या’ के मामले में एनआईए सख्त, तमिलनाडु में कई जगह ली तलाशी – Nia Conducts Searches In Tn Over Former Pmk Functionary’s Killing

NIA conducts searches in TN over former PMK functionary's killing

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने रविवार को तमिलनाडु के कई स्थानों पर तलाशी ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने तंजावुर जिले के तिरुभुवनम में पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के पूर्व पदाधिकारी रामलिंगम की 2019 में हुई हत्या के सिलसिले में जांच की है। 

यह है चार साल पहले का मामला

पीएमके के अधिकारी 42-वर्षीय रामलिंगम घर वापस जा रहे थे तभी उन पर हमला कर उनका हाथ काट दिया था। गंभीर रूप से घायल रामलिंगम को कुंभकोणम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने रामलिंगम को शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय अत्यधिक खून बहने के कारण रामलिंगम की मृत्यु हो गई थी।

कुछ हुए फरार तो कुछ गिरफ्तार

बताया जाता है कि रामलिंगम ने धर्मांतरण का विरोध किया था, जिससे कुछ कट्टरपंथी धार्मिक संगठन उनसे परेशान हो गए थे। इसी को लेकर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने उस समय रामलिंगम की हत्या मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि कुछ लोग फरार बताए जा रहे थे। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button