Bb Ott 2:इस हफ्ते बिग बॉस के घर को अलविदा कहेंगे ये दो प्रतिभागी? शो में आने वाला है जबर्दस्त ट्विस्ट – Bigg Boss Ott 2 Falaq Naaz Jad Hadid Evicted Netizens React Boring People Are Gone Now Read Here In Detail
बिग बॉस 16
– फोटो : social media
विस्तार
टीवी की तरह ही ‘बिग बॉस’ ओटीटी पर भी दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल हो रहा है। कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हर दिन बीबी हाउस में होने वाले हाईवोल्टेज ड्रामे इसे दर्शकों के लिए और दिलचस्प बनाते जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान के इस शो के फैंस के लिए यह सप्ताह काफी चौंकाने वाला होने वाला है, क्योंकि ऐसा लग रहा है कि इस सप्ताह डबल एविक्शन होने वाला है। पिछले दिनों ही खबरें आई थीं कि आशिका भाटिया को घर से बेघर कर दिया गया है और अब ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते इसका डबल एविक्शन होने वाला है और फलक नाज और जैद हदीद को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।