Top News

शरद पवार का ये कैसा दांवः मजबूत होते अजित पवार और खुश होती उद्धव शिवसेना और भाजपा – Politics Of Maharashtra Cm, Ajit Pawar Would Have Been Strong And Shiv Sena (uddhav) And Bjp Will Be Happy

politics of Maharashtra CM, Ajit Pawar would have been strong and Shiv Sena (Uddhav) and BJP WILL be happy

महाराष्ट्र की राजनीति।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


संभावना हो या कयास राजनीति में सबकी गुंजाइश रहती है। कुछ भी असंभव नहीं है। महाराष्ट्र की राजनीति अपने रंगमंच पर इसी तरह के इंद्रधुनषी रंग बिखेर रही है। अपने चाचा से अलग जाकर एनडीए से जुड़ने और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले अजित पवार हर दिन मजबूत हो रहे हैं। प्रतिक्रिया न देकर और आए दिन भतीजे की तीन दिन लगातार भेंट के बाद शरद पवार झटका झेलकर अपना कद बनाए हुए हैं। कांग्रेस खामोश है।

अजित पवार बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री!

उप मुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी सेना (संजय राउत और अन्य) संतुष्ट नजर आ रहे हैं। घटनाक्रमों में दिलचस्प है कि राजनीति का खेल भाजपा के रणनीतिकारों को भी अच्छा लग रहा है। एनसीपी (अजित पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को भरोसा है कि जल्द ही अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। 

सूत्रों का कहना ऐसा कुछ नहीं होना

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिल्ली आकर परिवार के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। इन घटनाक्रमों के सामानांतर एकनाथ शिंदे गुट के शिवसैनिकों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ठाणे क्षेत्र के एकनाथ शिंदे के विश्वस्त का कहना है कि हमारे पास भाजपा के नेताओं द्वारा दिया गया भरोसा है। सूत्र का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला। अगले साल चुनाव तक राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही रहेंगे। दिल्ली यात्रा के बारे में मराठा नेता का कहना है कि वह निजी यात्रा में दिल्ली गए हैं। हालांकि, सूत्र ने दिल्ली में किसी बड़े भाजपा नेता से मुलाकात की संभावना से इनकार नहीं किया है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button