G20:पीएम मोदी के प्रस्ताव पर अफ्रीकन यूनियन को जी20 में किया जा सकता है शामिल, सदस्य देशों ने किया समर्थन – G20 Pm Modi Propsed Permanent Membership For African Union Gets Overwhelming Response Amitabh Kant
पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीकन यूनियन को जी20 का स्थायी सदस्य बनाने का प्रस्ताव दिया है और उनके प्रस्ताव को सदस्य देशों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। अमिताभ कांत ने बताया कि भारत को पूरी उम्मीद है कि अफ्रीकन यूनियन को नई दिल्ली की अध्यक्षता में ही जी20 की स्थायी सदस्यता मिल जाएगी।
अफ्रीकन यूनियन को मिल सकती है सदस्यता
बता दें कि अफ्रीकन यूनियन एक प्रभावशाली संगठन है, जिसके सदस्य अफ्रीका के 55 देश हैं। बीते महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 देशों के नेताओं को पत्र लिखकर अफ्रीकन यूनियन को सितंबर में नई दिल्ली में होने वाले सम्मेलन में स्थायी सदस्य बनाने की अपील की थी। कर्नाटक के हंपी में हुई जी20 की बैठक के दौरान भी इस मामले पर प्रगति हुई है। अभी जी20 की चार चरण की बैठकें और होनी हैं, जिनके बाद नई दिल्ली में सम्मेलन होगा।
अमिताभ कांत ने गिनाईं भारत की प्राथमिकताएं
अमिताभ कांत ने कहा कि पीएम मोदी के प्रस्ताव को जी20 देशों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और भारत की अध्यक्षता का उद्देश्य वैश्विक दक्षिण का फायदा है। अधिकारियों का इस मुद्दे पर कहना है कि जी20 आम सहमति के सिद्धांत पर काम करता है और कोई भी असहमति की आवाज मुश्किल पैदा कर सकती है। अमिताभ कांत ने कहा कि सम्मेलन में भारत की प्राथमिकता सतत विकास, विकास लक्ष्यों का त्वरित क्रियान्वयन, हरित विकास है। भारत का रुख है कि विकासशील देशों को विकास लक्ष्यों की प्राप्ति और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। कांत ने कहा कि जलवायु वित्त बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है।