Telangana:भीषण सड़क हादसे में बीआरएस नेता और बेटे की मौत, मौके पर चली गई दोनों की जान – Telangana Brs Leader With Son Died In Road Accident
सड़क हादसा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता और उनके बेटे की सड़क हादसे में मौत की खबर है। घटना शनिवार की है। बीआरएस नेता थौर्या नायक और उनका बेटा नरसिंगी से चेगुंटा जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, थौर्या नायक और उनका बेटा अंकित, नरसिंगी गांव से चेगुंटा जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का टायर फट गया, जिससे उन्होंने कार पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी, तभी उस तरफ से गुजर रहे लॉरी वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Chinese loan Fraud: देश के अलग-अलग इलाकों से हैदराबाद पुलिस ने पकड़े नौ आरोपी, 712 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप