Top News

टमाटरों की डकैती:बदमाशों ने लाखों रुपए की सब्जी से भरी गाड़ी गायब की, किसान को भनक तक नहीं लगी – Tomatoes Robbery In Bengaluru Worth Two Lakh Include Vehicle

tomatoes robbery in bengaluru worth two lakh include vehicle

Tomato, टमाटर
– फोटो : संवाद

विस्तार


टमाटर की कीमतें इस कदर बढ़ी हैं कि अब इसकी चोरी की घटनाएं होने लगी हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने टमाटर से भरी गाड़ी चुरा ली। हैरानी की बात ये है कि बदमाशों ने इस चालाकी से चोरी की इस घटना को अंजाम दिया कि किसान और गाड़ी के ड्राइवर को भनक तक नहीं लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। 

क्या है मामला

घटना बेंगलुरु के एपीएमसी यार्ड पुलिस थाना क्षेत्र की है। चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर से एक किसान शनिवार मध्य रात्रि के करीब लाखों रुपए के टमाटर बोलेरो गाड़ी में भरकर कोलार मार्केट ले जा रहा था। मार्केट जाते हुए बोलेरो गाड़ी रोड पर एक अन्य कार से टकरा गई। इस टक्कर में कार का शीशा टूट गया। इस पर कार सवार व्यक्ति और बोलेरो में बैठे ड्राइवर और किसान का झगड़ा हो गया। कार चालक दोनों से नुकसान के बदले 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। 

पुलिस का कहना है कि कार चालक जबरन बोलेरो के ड्राइवर और किसान को बुदीगेरे नामक जगह ले गया और वहां से फरार हो गया। इसके बाद जब दोनों वापस अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो वहां टमाटर से लदी बोलेरो गाड़ी गायब मिली। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। शिकायत में बताया गया कि गाड़ी में 210 कैरेट टमाटर भरे हुए थे, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपए थी। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button