Sports
Asian Games:अंतिम ट्रायल में जीतीं पर टीम में जगह बनाने को जाएंगी सुप्रीम कोर्ट, अंशु और दिव्या को मिली हार – Antim Makes Statement By Winning 53kg Trial, Vows To Move Supreme Court After High Court Dismiss Her Petition
विनेश फोगाट (बाएं) अंतिम पंघाल (दाएं)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बजरंग-विनेश को एशियाई खेलों की टीम में सीधे शामिल किए जाने के खिलाफ अदालत की शरण लेने वालीं हरियाणा की जूनियर विश्व चैंपियन पहलवान अंतिम पंघाल शनिवार को एशियाई खेलों के ट्रायल में जीत गईं। अंतिम पंघाल ट्रायल में जरूर जीत गईं, लेकिन उन्हें एशियाई खेलों की टीम में शामिल होने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। अंतिम ने साफ कर दिया है कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी। वह टीम में जगह बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगी साथ ही उनका धरना और प्रदर्शन भी जारी रहेगा।