Asian Wrestling Championship:अमन ने स्वर्ण और दीपक ने कांस्य पर कब्जा जमाया, भारत की झोली में 13 पदक – Asian Wrestling Championship: Aman Won Gold And Deepak Won Bronze, 13 Medals In India’s Bag
अमन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमन सहरावत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में किर्गिस्तान के अल्माज समानबेकोव को 57 भारवर्ग में हराकर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। अल्माज पिछली चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रहे थे। उन्नीस साल के हरियाणा के झज्जर निवासी अमन ने अपने आदर्श रवि दहिया के प्रदर्शन को दोहराया है, जिन्होंने पिछली बार इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाया था।
भारत लगातार चार साल से चैंपियनशिप में इस भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत रहा है। इसके अलावा 79 भारवर्ग में दीपक कुकना ने भी कांस्य पदक कजाखस्तान के शुहराब बोजोरोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर 12-1 से हराया।
फाइनल मुकाबले में अमन ने अल्माज को 9-4 से पराजित किया। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास करने वाले सहरावत ने इससे पहले सेमीफाइनल में चीन के वानहाओ जोयू को 7-4 से और क्वार्टर फाइनल में जापान के रिकुतो अरई को 7-1 से मात दी थी। अमन का यह इस साल दूसरा पदक है। फरवरी में उन्होंने जगारेब ओपन में कांस्य पदक जीता था। पिछले साल उन्होंने अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
गुरुवार को जीते दो पदकों के साथ भारत के अब तक 13 पदक हो गए हैं। ग्रीको रोमन पहलवानों चार और महिला पहलवानों ने सात पदक दिलाए। अनुज कुमार (65 भारवर्ग), मुलायम (70) पदक दौर तक नहीं पहुंच सके।