Entertainment

Kajol-shah Rukh Khan:काजोल को बिल्कुल नहीं पसंद शाहरुख की यह आदत? बोलीं- दूसरों के हिस्से के भी… – Shah Rukh Khan Told The Trail Star Kajol To Shut Up During Karan Arjun Song Jaati Hoon Main Shoot Due To This


काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी बॉलीवुड की पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में शुमार है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और हर फिल्म में इनकी केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता है। इन्हीं में से एक फिल्म है ‘करण अर्जुन’ (1995)। हाल ही में काजोल ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा साझा किया है, जब शाहरुख खान ने उनकी बोलती बंद करा दी थी। आइए जानते हैं…



इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ को लेकर चर्चा बटोर रहीं काजोल ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान से जुड़ा एक पुराना किस्सा साझा किया, जो ‘करण अर्जुन’ से जुड़ा है। काजोल ने बताया कि राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ‘जाती हूं मैं’ गाना फिल्माया जा रहा था। इस दौरान उनकी हंसी कंट्रोल नहीं हो रही थी, तब शाहरुख खान ने पूरे गाने की शूटिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। 


काजोल ने कहा, ‘हम बहुत हंसे। शाहरुख और मुझे दोनों को ही खूब हंसी आ रही थी। लेकिन, गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख मेरा हौसला बढ़ा रहे थे और कह रहे थे, ‘प्लीज, इस गाने को खत्म करो।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि गाने में डांस वाला हिस्सा आसान था। लेकिन, हंसी को कंट्रोल में रखना वाकई बहुत मुश्किल था। तब शाहरुख ने मुझसे कहा था, ‘शट अप! गाने की शूटिंग करो और इसे खत्म करो। प्लीज’! काजोल ने आगे बताया कि शाहरुख हमेशा ही इसी तरह सपोर्टिव रहे हैं।

KKK13: डिनो जेम्स ने ठुकरा दिया था रोहित शेट्टी के शो का ऑफर, फिर इस वजह से हिस्सा बनने को तैयार हुए सिंगर




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button