OBC को SC-ST जैसी सुविधाओं को लेकर प्रदेश में जल्द होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी, इंदौर में बोले गौरीशंकर बिसेन, 3 अप्रैल के बाद होगी घोषणा
OBC के बच्चों को SC-ST के समान मिलेगी सहूलियत
राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन सोमवार को इंदौर आए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, प्रदेश में पिछड़ा वर्ग से संबंधित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी जल्दी आयोजित होगी। 3 अप्रैल के बाद इसकी तारीख की घोषणा होनी हैं। संगोष्ठी का उद्देश्य यह है कि अभी OBC को पंचायत व निकाय चुनाव में रिजर्वेशन मिला हैं।
लेकिन अब उन्हें शैक्षणिक क्षेत्र में जैसे अगर कोई OBC का स्टूडेंट पढ़ रहा है तो उसे सरकारी की क्या-क्या सहूलियत हो सकती है। इसी प्रकार छात्रावास और OBC के बच्चों को SC-ST के समान सहूलियत मिले। OBC स्टूडेंट्स UPSC, PSC सहित अन्य राज्य स्तरीय व केंद्र स्तर परीक्षा देते हैं तो उसे आरक्षण का लाभ मिले और यह काम भारत सरकार के माध्यम से ही पूरा होगा।
राष्ट्रीय OBC कमीशन के माध्यम से हम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार के सामने रखेंगे और यह राष्ट्रीय संगोष्ठी भोपाल, जबलपुर, छिंदवाडा या जबलपुर में होगी जिसमें कई राज्यों के पिछ़ड़े वर्ग के मुख्यमंत्री, आयोग के अध्यक्ष आदि भी शामिल होंगे। हमारा उद्देश्य बस पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को उचित शिक्षा और व्यवसाय दिलाना हैं बिना किसी भेदभाव किए।