Top News

Manipur:नगा समूह ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना पर न्याय की मांग की, विरोध में निकाली गई रैलियां – Manipur Naga Groups Demand Immediate Justice For Women Paraded Naked

Manipur Naga groups demand immediate justice for women paraded naked

मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को लेकर महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया।
– फोटो : PTI

विस्तार


जातीय हिंसाग्रस्त मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना का वीडियो सामने आने के बाद शक्तिशाली यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी), ऑल नगा स्टूडेंट्स एसोसिएशन मणिपुर (एएनएसएएम) और नगा पीपुल्स फ्रंट सहित मणिपुर के कई नगा नागरिक समाज संगठनों ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है। यूएनसी ने मणिपुर सरकार से तुरंत न्याय देने के लिए मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने को कहा।

यूएनसी ने एक बयान में कहा, सरकार को ऐसे अमानवीय अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। वायरल वीडियो क्लिप का जिक्र करते हुए यूएनसी ने कहा कि घटना बेहद निंदनीय है। यूएनसी ने कहा, महिलाओं के साथ किया गया अमानवीय कृत्य, जिन्हें नग्न किया गया, उनके साथ छेड़छाड़ की गई और उन्हें दिनदहाड़े राजमार्ग पर धान के खेत की ओर घुमाया गया, बेहद निंदनीय है।

यूएनसी ने कहा कि कानून लागू करने वाली एजेंसी की नाक के नीचे यौन उत्पीड़न और आतंक का राज कायम करने के नृशंस कृत्य ने लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों को चकनाचूर कर दिया है। यूएनसी ने एक बयान में कहा, हमारी मां, बेटी और बहन की प्रतिष्ठा और गरिमा को इससे छुटकारा दिलाने के बजाय उसे नष्ट किया जा रहा है। भयावह कृत्य और अपमान ने नारीत्व की सुंदरता का स्थान ले लिया है। हम ऐसे जघन्य अपराध में शामिल अपराधियों को कभी भी खुला घुमने की इजाजत नहीं दे सकते।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button