Top News

West Bengal:शाह पर अभिषेक बनर्जी का पलटवार, बोले- राजनीति से ले लूंगा संन्यास अगर राज्य को दें 1.15 लाख करोड़ – Tmc Leader Abhishek Banerjee Says Will Withdraw Myself From Political Arena If Centre Releases Rs 1.15 Lakh

TMC leader Abhishek Banerjee says Will withdraw myself from political arena if  Centre releases Rs 1.15 lakh

अभिषेक बनर्जी
– फोटो : facebook.com/AbhishekBanerjeeOfficial

विस्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा किया, इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी कभी बंगाल के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। अब इसके बाद, अभिषेक बनर्जी ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल का बकाया पैसा 1.15 लाख करोड़ रुपये जारी कर देती है, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घुसपैठ से लेकर भ्रष्टाचार तक के कई मोर्चों पर पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद उन्होंने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ट्वीट कर अमित शाह पर निशाना साधा। 

ट्विटर पर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने मेरे बारे में काल्पनिक बातें कहीं लेकिन भाजपा ने पश्चिम बंगाल को जो नुकसान पहुंचाया है, उसे दूर करने की परवाह नहीं की। अगर मेरा अस्तित्व आपको इस कदर परेशान करता है, तो मेरे राज्य को 1.15 लाख करोड़ रुपये का जो हक है वो दे दें। मैं खुद को राजनीतिक क्षेत्र से अलग कर लूंगा।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button