Entertainment

Urfi Javed:नशे में धुत लोगों ने उर्फी को किया परेशान, गुस्से में बोलीं- पब्लिक फिगर हूं, प्रॉपर्टी नहीं – Uorfi Javed Urfi Claims She Is Harassed By Men On Flight They Were Drunk, Said Nasty Things

Uorfi Javed Urfi claims she is harassed by men on flight They Were Drunk, Said Nasty Things

उर्फी जावेद
– फोटो : insta

विस्तार


अभिनेत्री और एक्स बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने अजीबो गरीब फैशन की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने अलहदा अंदाज के कारण उर्फी को आए दिन ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। अभिनेत्री आए दिन ट्रोल्स की बैंड भी बजाती हैं, लेकिन हाल ही में उर्फी ने कुछ ऐसा साझा किया है जो सभी को हैरान कर रहा है। दरअसल, मुंबई से गोवा के सफर में उर्फी को बहुत से लोगों ने परेशान किया। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें नशे में धुत आदमियों ने खूब परेशान किया। 

उर्फी के साथ हुई बदसलूकी

उर्फी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फ्लाइट से कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपनी आपबीती सोशल मीडिया यूजर्स को बताई। उनका कहा है कि फ्लाइट में कुछ आदमियों ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें परेशान भी किया। उर्फी ने लिखा, ‘कल एक फ्लाइट में मुंबई से गोवा के सफर के दौरान मुझे उत्पीड़न से गुजरना पड़ा। इस वीडियो में आदमी गंदी बातें कह रहे थे, छेड़छाड़ कर रहे थे और मेरा नाम पुकार रहे थे। जब मैंने उनका सामना किया तो उनमें से एक ने मुझे परेशान किया।’

Filmy Wrap: गदर 2 का नया मोशन पोस्टर रिलीज और अल्लू अर्जुन ने लीक किया पुष्पा 2 का डायलॉग, पढ़ें फिल्मी खबरें

पब्लिक फिगर हैं..लेकिन पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं

उर्फी ने आगे बताया कि, जब उन्होंने उन आदमियों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके दोस्त नशे में थे। नशे में होना महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का कोई बहाना नहीं है। पब्लिक फिगर हैं, लेकिन पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं।’ बता दें, उर्फी अक्सर अपनी बोल्ड और लीक से हटकर ड्रेस के कारण लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। उन्हें अक्सर मुंबई में अलग-अलग जगहों पर देखा जाता है, जिसके कारण वह बुरी तरह से ट्रोल भी होती हैं।

बॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू

उर्फी जावेद को ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ जैसे शो में काम करने के लिए जाना जाता है। वह करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन में भी दिखाई दी थीं। बहुत सी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, उर्फी जावेद एकता कपूर की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। 

Charu Asopa: मुंबई में भारी बारिश के कारण शो के सेट पर फंसीं चारू असोपा, दो दिन बाद घर लौटीं अभिनेत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button