Genelia Deshmukh:जेनेलिया ने फिल्म ‘छत्रपति शिवाजी’ पर लगाई मुहर, बोलीं- रितेश के दिल के बेहद करीब है यह – Genelia Deshmukh Confirms Chhatrapati Shivaji Maharaj Trilogy Is Still On Says It Is Very Close To Riteish
जेनेलिया डिसूजा दिवाली लुक
– फोटो : instagram/geneliad
विस्तार
जेनेलिया देशमुख चर्चित अदाकाराओं में शुमार हैं। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम अलग-अलग भाषा की फिल्मों में काम किया है। बीते वर्ष उन्होंने फिल्म ‘वेद’ से वापसी की, जिसमें उनके पति रितेश देशमुख भी नजर आए। अब जेनेलिया अपनी फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ को लेकर चर्चा में हैं, जो आज जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। हाल ही में जेनेलिया ने एक मीडिया इंटरव्यू में इस फिल्म पर बात की। साथ ही उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज पर ट्रिलॉजी फिल्म बनाने पर भी पुष्टि की।
बोलीं- जान लगा देंगे रितेश
बता दें कि रितेश देशमुख ने 2020 में छत्रपति शिवाजी महाराज ट्रिलॉजी बनाने का एलान किया था। अब हाल ही में जेनेलिया डिसूजा ने भी इस बात की पुष्टि की है। एक्ट्रेस का कहना है कि यह फिल्म बन रही है, लेकिन इसे लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है। जेनेलिया ने कहा, ‘यह फिल्म रितेश देशमुख के दिल के बेहद करीब है। वह इस प्रोजेक्ट में अपनी जान लगा देंगे। इस प्रोजेक्ट के ठंडे बस्ते में जाने का कोई सवाल ही नहीं।’
नागराज मंजुले करेंगे निर्देशन
बता दें कि वर्ष 2020 में रितेश देशमुख और निर्देशक नागराज मंजुले ने शिवाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित ट्रिलॉजी फिल्म बनाने का एलान किया था। फिल्म को एक्टर के प्रोडक्शन हाउस ‘मुंबई फिल्म कंपनी’ के बैनर तले बनाया जाएगा। 19 फरवरी, 2020 को रितेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।
Mrs. India Inc Season 4: छत्तीसगढ़ की चेतना के सिर सजा मिसेज इंडिया का ताज, श्रीलंका में दिखाया दमखम
अक्षय कुमार भी ला रहे फिल्म
बता दें कि फिलहाल शिवाजी महाराज पर एक फिल्म पहले से ही पाइपलाइन में है। इसमें अक्षय कुमार लीड रोल अदा करेंगे। फिल्म का नाम ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ है और महेश मांजरेकर इसका निर्देशन करेंगे। इस फिल्म के जरिए अक्षय मराठी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं।
Half CA Trailer Out : वेब सीरीज ‘हाफ सीए’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी, इस किरदार में नजर आईं एहसास चन्ना