Top News

Adr:देश के सबसे अमीर विधायक की संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान, बंगाल का यह Mla सबसे गरीब; पढ़ें पूरी रिपोर्ट – India’s Richest Mla Has Assets Worth ₹ 1,400 Crore, ‘poorest’ Mla Has Two Thousand Rupees

India's Richest MLA Has Assets Worth ₹ 1,400 Crore, 'Poorest' MLA Has two thousand rupees

अमीर और गरीब विधायक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश के विधायकों की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सबसे अमीर विधायक के पास 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जबकि पश्चिम बंगाल के एक विधायक के पास दो हजार रुपये भी नहीं है। 

इस राज्य के सबसे अमीर विधायक

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। ADR की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार के पास 1,413 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। इसके साथ ही हैरान कर देने वाली बात यह है कि देश के 20 सबसे अमीर विधायकों में से 12 कर्नाटक से हैं।

शिवकुमार के बाद यह लोग अमीर

दूसरे और तीसरे नंबर के सबसे धनी विधायक भी कर्नाटक के ही हैं। दूसरे पर सबसे अमीर निर्दलीय विधायक और व्यवसायी केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं। उनके पास 1,267 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 1,156 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ कांग्रेस विधायक प्रिया कृष्णा तीसरे नंबर पर हैं।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button