Korea Open Badminton:कोरिया ओपन में प्रणय-प्रियांशु को दूसरे दौर में मिली हार, त्रिशा-गायत्री भी हारीं – Korea Open Badminton: Pranay-priyanshu Lost In The Second Round In Korea Open, Trisha-gayathri Also Lost
एचएस प्रणय
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय को कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। दुनिया में दसवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को रैंकिंग में अपने से आठ पायदान नीचे के खिलाड़ी हांगकांग के ली चयुक यियू के खिलाफ 15-21, 19-18, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबले में प्रियांशु राजावत ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी और यहां शीर्ष वरीय जापान के कोदई नारोका के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में 14-21, 21-18, 17-21 की हार से पहले कड़ा संघर्ष किया। यह मुकाबला एक घंटा 22 मिनट चला।
महिला युगल में त्रिशा जौली और गायत्री गोपीचंद को दक्षिण कोरिया की ना हा बेई और ही सो के खिलाफ 11-21, 4-21 से हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल में रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पराजित हो गई।