Top News

महाराष्ट्र में बारिश का कहर:रायगढ़ में तबाही के बाद रेस्क्यू फिर शुरू, नांदेड़ के 12 गांव में बाढ़ जैसे हालात – Maharashtra: Rescue Resumes After Devastation In Raigad, Flood-like Situation In 12 Villages Of Nanded

Maharashtra: Rescue resumes after devastation in Raigad, flood-like situation in 12 villages of Nanded

महाराष्ट्र में भारी बारिश से आफत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


महाराष्ट्र में लगातार हो रही तेज बारिश ने आफत मचा रखी है। जहां एक ओर, रायगढ़ जिले के इरशालवाडी गांव में हुए भूस्खलन स्थल पर तलाशी अभियान जारी है। यहां अभी तक 119 ग्रामीणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर, नांदेड़ जिले के 12 गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। बिलोली तहसील के लगभग 1,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। 

भूस्खलन स्थल पर तलाशी अभियान 

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में बचाव और तलाश अभियान शुक्रवार सुबह फिर से शुरू हो गया। इस दौरान दो लोगों का शव बरामद हुए हैं, जिसके बाद भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। साथ ही कई लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका है। बता दें, खराब मौसम के कारण एनडीआरएफ कर्मियों को गुरुवार शाम को भूस्खलन स्थल पर अपना खोज और बचाव अभियान रोकना पड़ा था।

भूस्खलन बुधवार रात करीब 11 बजे मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर तटीय जिले की खालापुर तहसील के अंतर्गत एक पहाड़ी ढलान पर स्थित आदिवासी गांव में हुआ। अधिकारी ने बताया कि गांव के कुल 228 निवासियों में से 16 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 93 निवासियों का पता लगाया जा चुका है। हालांकि, कुल 119 ग्रामीणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button