अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का महानायक यूं ही नहीं कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में हर तरह की फिल्में की हैं, जो कि दर्शकों को खूब पसंद आई हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी अभिनेता किसी युवा की तरह सक्रिय हैं। 80 की उम्र हो जाने के बाद भी वह फिल्मों और कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो की शूटिंग में व्यस्त रहते हैं। इन दिनों पर अपनी आने वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (प्रोजेक्ट के) पर काम कर रहे हैं। अब खबर आ रही अमिताभ बच्चन नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
दरअसल टॉयलेट: एक प्रेम कथा और परी जैसी फिल्में देने वाली फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक बनाने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेरणा पीएम पर फिल्म इसलिए बनाना चाहती हैं क्योंकि वह भारत के सबसे ‘गतिशील, सुंदर और सक्षम’ शख्स हैं और वह उनसे बड़े हीरो के बारे में सोच भी नहीं सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Half CA Trailer Out : वेब सीरीज ‘हाफ सीए’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी, इस किरदार में नजर आईं एहसास चन्ना
प्रेरणा ने यह भी कहा कि वह अपनी फिल्म में पीएम के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन को लेना चाहती हैं, क्योंकि पीएम कद के अनुरूप अमिताभ से बेहतर कोई नहीं होगा। प्रेरणा ने बताया कि उनकी बायोपिक में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी के जीवन के कई पहलुओं को शामिल किया जाएगा- जिसमें विदेश नीति को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने से लेकर आर्थिक विकास लाने, कोविड-19 महामारी से निपटने और वैक्सीन वितरण तक शामिल हैं।
इस दौरान उनको बताया गया कि पीएम पर पहले से ही एक बायोपिक बन चुकी है जिसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी की भूमिका निभाई है। इसपर प्रेरणा ने कहा कि उन्होंने वह फिल्म नहीं देखी है, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी फिल्म पीएम मोदी के कद के साथ पूरा न्याय करेगी।