Entertainment

Prakash Jha:’हाईवे नाइट्स’ पर प्रकाश झा ने खुलकर की बात, बोले- मानवता और शिक्षा का संदेश देती है फिल्म – Prakash Jha Talks About His Short Film Highway Nights Says It Gives Message Of Humanity And Education

Prakash Jha Talks About His Short Film Highway Nights Says it Gives Message of Humanity and Education

प्रकाश झा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फिल्ममेकर प्रकाश झा की शॉर्ट फिल्म ‘हाईवे नाइट्स’ ओटीटी पर आ चुकी है। हाल ही में उन्होंने इसके बारे में  विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म के सामाजिक संदेश के बारे में भी बताया। ‘हाईवे नाइट’ में प्रकाश झा ने अहम किरदार निभाया है। 

यह भी पढ़ें- Puneet Superstar: स्टैन पर भड़के पुनीत, बोले- उसकी वीडियो में होती हैं मां-बहन की गालियां, मैं ऐसा नहीं करता

स्क्रिप्ट से हो गया था प्यार

एएनआई से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, ”शुभम सिंह ने 20-22 मिनट की शॉर्ट फिल्म का निर्देशन किया है। जब उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सौंपी तो मुझे इससे प्यार हो गया, क्योंकि यह एक ट्रक ड्राइवर के बारे में एक बहुत ही सरल कहानी है जो राजमार्ग पर जाता है। कैसे वह एक लड़की से मिलता है और कैसे वे एक दूसरे के सपोर्ट में खड़े हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Dream Girl 2: ‘ड्रीम गर्ल 2’ पर आया नया अपडेट, इस दिन दिखेगी पूजा की पहली झलक

मानवता और शिक्षा का संदेश देती है कहानी

जब उनसे फिल्म द्वारा दिए गए संदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह मानवता और शिक्षा का संदेश देती है। यहां तक कि ट्रक ड्राइवर भी शिक्षा को महत्व देता है और उसके दिमाग में हमेशा यह रहता है कि उसकी बेटी बहुत प्रतिभाशाली है और इस लड़की को भी अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।”  बता दें कि झा, मृत्युदंड’, ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’, ‘राजनीति’, ‘आरक्षण’, ‘चक्रव्यूह’, ‘सत्याग्रह’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साझा किया कि एक अभिनेता के रूप में वह अपने निर्देशक के दृष्टिकोण का पालन करने में विश्वास करते हैं। उन्होंने एएनआई को बताया, “एक अभिनेता के रूप में मैं निर्देशक के अनुसार काम करता हूं क्योंकि कहानी उसका दृष्टिकोण है और एक अभिनेता का काम उसके काम को समझना और उससे जुड़ना है।”

यह भी पढ़ें- Annu Kapoor: नितेश तिवारी पर जमकर भड़के अन्नू कपूर, ‘रामायण’ का नाम आते ही अभिनेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं लुत्फ

बता दें कि शॉर्ट फिल्म की कहानी एक ट्रक ड्राइवर, सीताराम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक राजमार्ग पर एक यौनकर्मी मंजू से मिलता है। यात्रा के दौरान वे दोनों का एक दूसरे से जुड़ाव हो जाता है। शुभम सिंह द्वारा निर्देशित और प्रकाश झा अभिनीत ‘हाईवे नाइट्स’ अब अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button