Congress:तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की चुनाव समिति, अपर्णा सेन ने टीएमसी पर किया हमला – Congress Formed Election Committee For Telangana Assembly Elections Aparna Sen Attacked Tmc
विस्तार
कर्नाटक विधानसभा जीतने के बाद कांग्रेस इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो गई है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने चुनाव समिति का गठन किया है। इसके लिए उसने सदस्यों को एक पत्र जारी किया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर एक समीति का गठन किया है।
कांग्रेस ने जारी किया पत्र
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल रूप से मंजूरी दे दी है।
समिति में यह लोग शामिल
ए. रेवंत रेड्डी (सांसद) (अध्यक्ष), भट्टी विक्रमार्क मल्लू (विधायक), थाटीपर्थी जीवन रेड्डी, एमएलसी, बोम्मा महेश कुमार गौड़, जग्गा रेड्डी(विधायक), डॉ. जे. गीता रेड्डी, मो. अज़हरुद्दीन, एम. अंजन कुमार यादव, कुंदुरु जना रेड्डी, वी. हनुमंत राव, पोन्नला लक्ष्मैया, एन. उत्तम कुमार रेड्डी (सांसद), कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी (सांसद), सी. दामोदर राजा नरसिम्हा, वाई. मधु याशकी गौड़, डुडिल्ला धर बाबू (विधायक), चल्ला वामशी चंद रेड्डी, एस.ए. संपत कुमार, रेणुका चौधरी, पोरिका बलराम नाइक, पोडेम वीरैया (विधायक), दंसारी अनसूया (विधायक), मो. अली शब्बीर, पोंगुलेटी निवास रेड्डी, प्रेमसागर राव, एम सुनीथा राव मुधिराज