Top News
Maharashtra:शरद पवार को बड़ा झटका, नगालैंड में सभी सात एनसीपी विधायकों ने अजित पवार को समर्थन पत्र भेजा – Setback For Sharad Pawar All 7 Ncp Mlas In Nagaland To Support Ajit Pawar Latest News Update
अजित पवार और शरद पवार।
– फोटो : Amar Ujala
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के समर्थन वाले राष्ट्र्रवादी कांग्रेस पार्टी के गुट के लिए अच्छी खबर आई है। बताया जा रहा है कि नगालैंड के विधायकों ने उनके गुट को समर्थन देने का फैसला किया है। राकांपा की नागालैंड इकाई के अध्यक्ष वानथुंगो ओडुओ ने बताया कि नगालैंड में सभी सात एनसीपी विधायकों ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को समर्थन पत्र भेजा है। इसे शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।