Manipur:मेघालय के सीएम बोले- इंसान की गरिमा छीनना अपमानजनक, ममता बनर्जी ने भी बोला हमला – Manipur: Cm Conrad Sangma Said, Incident Is ‘disgraceful’, Mamata Banerjee Also Attacked
सीएम कोनराड संगमा
– फोटो : ANI (File Photo)
विस्तार
मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने गुरुवार को इस घटना को ‘अपमानजनक’ बताया। उन्होंने ट्वीट कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने लिखा, मणिपुर में हाल की घटना से बेहद परेशान हूं। किसी भी इंसान की गरिमा को छीनना सबसे अपमानजनक और अमानवीय कृत्य है। मैं ऐसी हरकतों की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी सजा दी जाए।
मिजोराम के मुख्यमंत्री बोले, चुप्पी कोई विकल्प नहीं
मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने गुरुवार को कहा कि पड़ोसी राज्य में स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, चुप्पी कोई विकल्प नहीं है। ज़ोरमथांगा ने ट्विट करते हुए कहा, वायरल हुए वीडियो को देखकर मैं स्तब्ध और हिल गया हूं। उन्होंने पीड़ितों को “मेरे परिजन…मेरा अपना खून कहा। मणिपुर में क्रूर हिंसा न केवल पड़ोसी राज्य बल्कि पूरे देश को प्रभावित करती है। लगता है हालात बहुत ख़राब हो गए हैं।
कुछ मुख्यमंत्री करेंगे मणिपुर का दौरा: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मणिपुर में जो घटना हुआ है, उससे हमारा मन बहुत दुखी हुआ है। उन्होंने कहा, देश मणिपुर के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, हम बात कर रहे हैं, मौका मिला और दूसरे लोग भी तैयार हुए तो कुछ मुख्यमंत्री मणिपुर का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लिया। प्रधानमंत्री देश को जोड़ नहीं रहे हैं। वे देश को तोड़ रहे हैं। गरीबों और दलितों दबा रहे हैं। वे यहां कल होने वाले शहीद दिवस के पूर्व संध्या पर धर्मतल्ला में मंच का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।