Entertainment

Jubilee:’जुबली’ के फैंस के लिए खुशखबरी! प्राइम वीडियो पर रिलीज हुए सीरीज के बाकी पांच एपिसोड – Jubliee: Vikramaditya Motwani Aparhakti Aditi Rao Hydari Web Series Rest Five Episode Released On Prime Video

Jubliee: vikramaditya Motwani Aparhakti Aditi Rao Hydari Web series rest five episode released on prime video

जुबली
– फोटो : social media

विस्तार

विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज ‘जुबली’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। अदिति राव हैदरी, प्रसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर जैसे कलाकारों के अभिनय सजी यह सीरीज हमें पुराने दौर की याद दिलाती है। इसे देखने के लिए लोग उत्साहित थे। रिलीज होते इस सीरीज ने न केवल समीक्षकों की बल्कि दर्शकों की भी जमकर तारीफ लूटीं। जहां प्रीमियर पर दर्शकों को इसके सिर्फ छह ही एपिसोड देखने मिले थे, वहीं आज इसके बाकी बचे हुए पांच एपिसोड भी रिलीज हो गए हैं। 

रिलीज हुए बचे हुए पांच एपिसोड

‘जुबली’ के फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। जिन दर्शकों को सीरीज की आगे की कहानी जानने की उत्सुक्ता थी उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल, अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘जुबली’ के बाकी बचे हुए पांचों एपिसोड भी रिलीज हो चुके हैं। ऐसे में हुई न यह आपके लिए अच्छी खबर। 

Shehnaaz Gill: सिद्धार्थ ने अपने सवालों से शहनाज को उलझाया, KKBKKJ के सेट से सामने आया शानदार वीडियो

विक्रमादित्य मोटवानी के नजरिए से क्या है जुबली

‘जुबली’ के बारे में बात करते हुए निर्माता और निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने कहा था कि, ‘जुबली एक प्रेम कहानी है, जो मेरे दिल में हमेशा रही है। जब मैं फिल्मों में बतौर एक सहायक निर्देशक था, तब से मैं इस कहानी पर काम करना चाहता था। जुबली की कहानी हर इंसान के बारे मे कुछ बोलती नजर आती है और यही बात वह बात थी, जिसने मुझे पहली बार में कहानी की ओर आकर्षित किया था। हमने ऑडियंस को सीरीज से जोड़ने के लिए इसके प्रत्येक पहलू पर बहुत मेहनत की है।’

यह है स्टार कास्ट

‘जुबली’ में प्रसेनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर जैसे कलाकारों ने अभिनय कर सबका दिल जीत लिया है। दर्शकों को सीरीज से काफी उम्मीदे थीं, जिसे इसने बखूबी पूरा किया है। सीरीज में अपारशक्ति खुराना और अदिति राव हैदरी का अभिनय सबको खूब पसंद आया है।

Filmy Wrap: छेड़छाड़ की शिकार हुईं शर्लिन चोपड़ा और बॉलीवुड में ‘राजकुमारी’ बनेंगी सामंथा, पढ़ें फिल्मी खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button