Entertainment

Shahrukh Khan:शाहरुख खान ने कोरियोग्राफी में भी दिखाया अपना हुनर, जवान के इस गाने में किया कमाल – Shahrukh Khan Turned Choreographer For Jawan Song Beqarar Karke Know The Details Here


शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म का प्रिव्यू रिलीज हुआ था जो कि फैंस को काफी पसंद आया था। इसमें शाहरुख के गंजे लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि फिल्म में अभिनेता विलेन के रोल में दमदार लग रहे हैं। इस लुक में शाहरुख ने मैट्रो में बेकरार करके गाने पर डांस किया है. ट्रेलर में से शाहरुख के डांस का क्लिप वायरल हो रहा है। शाहरुख के मूव्स फैंस को बहुत पसंद आ रहे थे। अब खुलासा हो गया है कि शाहरुख के इस डांस को किसने कोरियोग्राफ किया है।



‘जवान’ के देखने के लिए फैंस बेकरार नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी लोगों की बेकरारी ये जानने के लिए है कि शाहरुख के डांस को आखिर किसने कोरियोग्राफर किया है। अगर आप भी यह जानने के लिए बेताब हैं तो आपको बता ही देते हैं कि इसके पीछे कौन है। गाने की कोरियोग्राफी किसी और ने नहीं बल्कि शाहरुख खान ने खुद की है।

इसे भी पढ़ें- Rohit Roy: रोहित रॉय की बेटी कियारा को ऑफर हुई थी जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’, एक्टर का चौंकाने वाला खुलासा

 


खबरों के अनुसार शाहरुख खान ही थे, जिन्होंने बैकग्राउंड में बज रहे ‘बेकरार करके’ के साथ इस विशेष सीक्वेंस में डांस स्टेप्स शुरू करने का आइडिया रखा था। उन्होंने स्टेप्स को कोरियोग्राफ करने का जिम्मा भी लिया, जिससे यह सीन पूरी तरह से बदल गया। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के इस अवतार के साथ डांस मूव्स को फैंस बार-बार देख रहे हैं। उनके डांस मूव्स को लोग कॉपी भी कर रहे हैं।


शाहरुख खान ने आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान भी इसपर बात की थी। उन्होंने बताया था कि इस गाने का आइडिया डायरेक्टर एटली का था। मुझे ये डांस बहुत पसंद आया था। मुझे लगता है इस आइडिया में बहुत मैजिक था।


वहीं फिल्म की बात करें तो जवान में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं। यह 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु में थिएटर में दस्तक देने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन एटली ने किया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button