Entertainment

Kashmir Unreported:’नरसंहार की भद्दी हकीकत दिखाएगी यह फिल्म’, Ott पर आएगा विवेक अग्निहोत्री का नया प्रोजेक्ट – The Kashmir Files Unreported Vivek Agnihotri Announces New Project To Be Release On Ott Zee5 Watch Teaser

The Kashmir Files Unreported Vivek Agnihotri Announces new Project to be Release On OTT zee5 WATCH Teaser

विवेक अग्निहोत्री
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड के मशहूर निर्माता विवेक अग्निहोत्री यूं तो आए दिन किसी न किसी बात पर अपनी राय रखने के लिए चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां एक तरफ विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हाल ही में एक नए प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है। यह एलान विवेक अग्निहोत्री को एक बार फिर से लाइमलाइट में ले आया है। दरअसल, निर्माता ने नॉन-फिक्शन प्रोजेक्ट ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ की घोषणा की, जो जल्द ही ‘जी 5’ पर रिलीज होगी।

कश्मीर नरसंहार का अश्लील सच करेगी पेश

साल 2022 में ‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्माण करके देश-विदेश में मशहूर हुए विवेक अग्निहोत्री अब आए दिन मीडिया खबरों में बने रहते हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब एक साल बाद फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ के आधिकारिक टीजर के साथ खबर साझा की है। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए कहा कि यह ‘कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार का अश्लील सच’ पेश करेगा।

Project K: आयरन मैन से मिलता है प्रोजेक्ट के से प्रभास का फर्स्ट लुक? नेटिजन्स ने पोस्टर को बताया सस्ती कॉपी

ट्वीट कर बोले कोई नहीं उठा पाएगा सवाल

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत से नरसंहार से इनकार करने वालों, आतंक के समर्थकों और भारत के दुश्मनों ने द कश्मीर फाइल्स पर सवाल उठाए। अब आपके लिए कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार का अभद्र सच ला रहा हूं, जिस पर केवल एक शैतान ही सवाल उठा सकता है। जल्द आ रहा है कश्मीर अनरिपोर्टेड।’ हालांकि, फिल्म निर्माता ने ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ के प्रारूप का कोई विवरण नहीं दिया।

आने वाली हैं विवेक की ये फिल्में 

विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित, ‘द कश्मीर फाइल्स’ में आतंकवादियों द्वारा हिंदू समुदाय के लोगों की हत्याओं के बाद कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दर्शाया गया था। अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी अभिनीत यह फिल्म साल 2022 की सबसे सफल हिंदी फिल्मों में से एक रही थी। वहीं ‘द वैक्सीन वॉर’ की बात करें तो, यह फिल्म 15 अगस्त को हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और असमिया सहित 11 भाषाओं में रिलीज होने वाली है।

Ramya: फिल्म मेकर्स के खिलाफ राम्या ने की कानूनी कार्रवाई, बिना सहमति के तस्वीरें इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button