Entertainment

Lokesh Kanagaraj:सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ‘थलाइवर 171’ बनाने जा रहे हैं लोकेश कनगराज? निर्देशक ने कही यह बात – Did Lokesh Kanagaraj Indirectly Confirm Making Thalaivar 171 With Superstar Rajinikanth Know Full Details Here


साउथ एक्टर विजय की फिल्म लियो के निर्देशक लोकेश कनगराज की अगली फिल्म पर अब सबकी नजर टिकी हुई है। इस बात की बड़ी चर्चा है कि लोकेश अगली बार सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करेंगे, निर्देशक ने खुद लगभग पुष्टि कर दी है कि उनकी अगली फिल्म ‘थलाइवर 171’ है।



लोकेश की लियो में काम कर रहे मलयालम अभिनेता बाबू एंटनी ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की थी कि लोकेश कनगराज की अगली फिल्म रजनीकांत के साथ है। अब पत्रकारों ने भी जब लोकेश से सवाल किया कि क्या उनकी अगली फिल्म रजनीकांत के साथ है तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘आधिकारिक अपडेट आधिकारिक तौर पर प्रोडक्शन की ओर से आएगा।’


कहा जा रहा है कि इस फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। फिल्म को अस्थायी तौर पर ‘थलाइवर 171’ कहा गया है। एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है। उम्मीद है कि 10 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ की रिलीज के बाद इस फिल्म पर काम किया जाएगा। रजनीकांत ने हाल ही में अपनी बेटी ऐश्वर्या द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सलाम’ की शूटिंग पूरी की है।


इस बीच, निर्देशक लोकेश कनगराज ने यह भी खुलासा किया है कि वह ‘लियो’ के बाद अपनी आगामी फिल्म थलाइवर 171 के बाद कैथी 2 शुरू करेंगे। वहीं, विजय और तृषा के अलावा लियो में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी दिखेंगे। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button