Top News
Maharashtra Rain:मुंबई समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश, आज पांच जिलों में बंद रहेंगे स्कूल – Mumbai Rain Updates Schools Closed On Thursday In Thane Palghar Raigad And Other Districts Maharashtra News
Mumbai rain
– फोटो : ANI
विस्तार
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत आसपास के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगड, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से गुरुवार को स्कूल बंद करने का निर्देश जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगड और पालघर के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा ठाणे और रायगड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।