Sri Ramana:दिग्गज पटकथा लेखक श्री रमण का निधन, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा – Veteran Screenwriter Sri Ramana Dies After Prolonged Illness Know Details Here
श्री रमण
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मशहूर पटकथा लेखक श्री रमण का लंबी बीमारी के कारण 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने अपनी लेखनी से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अमिट छाप छोड़ी। श्री रमण के निधन से उनके प्रशंसकों और फिल्म बिरादरी को लोगों को गहरा सदमा पहुंचा है। वह तेलुगू सिनेमा और साहित्य दोनों में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए पहचाने जाते थे।
यह भी पढ़ें- Filmy Wrap: प्रोजेक्ट के में प्रभास के लुक पर उठे सवाल और अभिनेता राजशेखर को एक साल की सजा, पढ़ें फिल्मी खबरें
लंबे समय से चल रहा था इलाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। उनके उल्लेखनीय कार्यों में ‘मिथुनम’ (2012) की पटकथा शामिल है, जिससे उन्हें काफी प्रशंसा मिली। गायक-अभिनेता एसपी बालासुब्रमण्यम और लक्ष्मी अभिनीत यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म रमण के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित थी। इस फिल्म को नंदी पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
यह भी पढ़ें- Ramya: फिल्म मेकर्स के खिलाफ राम्या ने की कानूनी कार्रवाई, बिना सहमति के तस्वीरें इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
इन रचनाओं से मिली प्रसिद्धि
बता दें कि आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में जन्मे श्री रमण एक साप्ताहिक पत्रिका में अपने आकर्षक लेखों के माध्यम से प्रसिद्ध हुए थे। अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अक्षरा थुनीरम उपनाम अपनाकर कई अन्य पत्रिकाओं में व्यंग्य रचनाए भी लिखीं। उनकी कई उल्लेखनीय रचनाओं में ‘जोकी ज्योति’, ‘श्री चैनेल’, ‘पंडारी’ और ‘मोगली रेकुलु’ जैसी कहानियां हैं।