Entertainment

Kajol:’तुम्हें तुम्हारी जैसी बेटी मिले…,’ जानें काजोल के ऐसा कहने पर कैसा था नीसा देवगन का रिएक्शन – Kajol The Trial Actress Reveals Nysa Response When She Told Her I Pray You Have A Daughter Like Yourself


बॉलीवुड हसीना काजोल इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसमें एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग से लेकर नो-किसिंग पॉलिसी को ब्रेक करने पर लाइमलाइट में छा गई हैं। वहीं, इस सीरीज के प्रमोशन में जुटीं काजोल अब मां तनुजा और बेटी नीसा देवगन संग अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बात करती नजर आई हैं। साथ ही काजोल ने नीसा के उस रिएक्शन का भी खुलासा किया है, जब एक्ट्रेस ने उनसे कहा था कि क्या हो अगर आपको आपकी जैसी बेटी मिले। 



वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में भी काजोल एक मां की भूमिका में नजर आ रही हैं। वहीं, रियल लाइफ में एक्ट्रेस ने अजय देवगन से शादी की है, और दोनों के दो बच्चे नीसा और युग देवगन हैं। 5 अगस्त 1974 को वेटरन एक्ट्रेस तनुजा और दिवंगत डायरेक्टर शोमू मुखर्जी के घर जन्मीं काजोल ने अपने बचपन के नखरे का खुलासा किया। साथ ही मां तनुजा के बयान को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं वास्तव में आशा करती हूं, और प्रार्थना करती हूं कि आपकी आपके जैसी एक बेटी हो।’



इस पर नीसा देवगन के रिएक्शन को शेयर करते हुए काजोल ने कहा, ‘नहीं, मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा हो, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी जैसी बेटी को संभाल पाऊंगी।’ काजोल ने हाल ही में यह भी बताया कि कैसे खाना बनाना एक अच्छी पत्नी के प्रमुख गुणों में से एक माना जाता है। यह टिप्पणी करते हुए कि जो औरतें अच्छी कुक नहीं हैं, उन्हें गलत तरीके से कैसे आंका जाता है, उन्होंने बताया, ‘एक औरत के प्रमुख गुण एक अच्छी मां, अच्छी पत्नी और अच्छी कुक होना है। मुझे नहीं पता कि हम ऐसा क्यों कहते हैं, लेकिन जो कोई खाना बनाना नहीं जानता, उसे बहुत ही अजीब तरीके से देखा जाता है।’ 

Drug Case: आर्यन खान की गिरफ्तारी थी सोची-समझी साजिश? समीर वानखेड़े की चाल का आशीष रंजन ने किया पर्दाफाश


काजोल ने यह भी कहा कि पब्लिक फिगर होने के कारण उनका शादी करना और फिर बच्चे पैदा करना एक बड़ी बहस बन गया। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बस अपना जीवन जीने की कोशिश करती हूं, जैसे मैं कर सकती हूं। ऐसे काम करती हूं जिनके लिए मैं खुद को आईने में देख सकूं। मैं इस बारे में ज्यादा चिंता नहीं करती कि दूसरे लोग इसके बारे में क्या कहते हैं।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button