Opposition Meet:’हम उनके लिए राजनीतिक अछूत’, विपक्षी बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने पर Aimim ने साधा निशाना – Aimim Leader Waris Pathan After Not Being Invited To Bengaluru Opposition Meet
विस्तार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने मंगलवार को हुई विपक्ष की बैठक पर निशाना साधा। कहा कि धर्मनिरपेक्ष दल एआईएमआईएम के साथ राजनीतिक अछूत जैसा व्यवहार कर रहे हैं। बता दें, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी को बेंगलुरु में होने वाली दो दिवसीय विपक्ष की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था।
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने मंगलवार को कहा कि धर्मनिरपेक्ष कहे जाने वाले दलों ने हमें नहीं बुलाया, हम उनके लिए राजनीतिक अछूत हैं। जबकि कुछ ऐसे नेताओं को आमंत्रण दिया गया, जो कभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ थे। बता दें, उनका इशारा नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे और महबूबा मुफ्ती पर था।
उन्होंने आगे कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को गाली दे रहे अरविंद केजरीवाल भी बैठक में मौजूद हैं। वारिस ने कहा कि हम अगले साल भाजपा को हराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी दल हमारी पार्टी को नजरअंदाज कर रहे हैं।