Personnel Ministry Order:ips अधिकारी मनोज यादव होंगे रेलवे सुरक्षा बल के प्रमुख, संजय चंदर की लेंगे जगह – Ips Officer Manoj Yadava To Head Railway Protection Force
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज यादव
– फोटो : social media
विस्तार
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज यादव को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई। हरियाणा कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी मनोज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे संजय चंदर का स्थान लेंगे।
आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आरपीएफ के महानिदेशक के पद पर यादव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह 31 जुलाई, 2025 तक अपनी सेवा देंगे।
एनडीएमए का सलाहकार नियुक्त
वहीं, एक अन्य आदेश के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक शफी अहसान रिजवी को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) का सलाहकार नियुक्त किया गया है।