Gigi Hadid:एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुईं सुपरमॉडल गिगी हदीद, लगा एक हजार डॉलर का जुर्माना, जानें पूरा मामला – Gigi Hadid And Her Friend Was Arrested On Suspicion Of Importation Of Marijuana In Cayman Island
गिगी हदीद
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नामचीन सुपरमॉडल गिगी हदीद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो, हदीद को कुछ दिनों पहले केमैन आइलैंड्स में मारिजुआना रखने के आरोप में उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, गिगी 10 जुलाई को अपनी दोस्त लिआ मैक्कार्थी के साथ ग्रैंड केमैन के ओवेन रॉबर्ट्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी थीं, जहां उनके पास से मारिजुआना (गांजा) बरामद हुआ।
गिगी हदीद के पास से बरामद हुआ गांजा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब कस्टम ऑफिसर्स ने गिगी के सामान को स्कैन किया, तो उन्हें मारिजुआना मिला। इसके बाद मॉडल-एक्ट्रेस को गांजा रखने और उसके आयात के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया। 12 जुलाई 2023 को गिगी और उनकी दोस्त मैक्कार्थी समरी कोर्ट में पेश हुईं, और ऑफिसर्स ने उन्हें आरोपों के लिए दोषी ठहराया। इस आरोप के लिए गिगी और उनकी दोस्त मैक्कार्थी पर एक हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया, और उन्हें जमानत पर रिहाई मिल गई।
मॉडल के प्रवक्ता ने दिया यह बयान
गिगी हदीद और उनकी दोस्त लिआ मैक्कार्थी पाम हाइट्स में ठहरे थे, जिसकी तस्वीरों को खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था। इस बीच, हदीद के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘गिगी मेडिकल लाइसेंस के साथ एनवाईसी में कानूनी रूप से खरीदे गए मारिजुआना के साथ यात्रा कर रही थीं। यह 2017 से ग्रैंड केमैन में चिकित्सा उपयोग के लिए भी कानूनी है। उसका रिकॉर्ड स्पष्ट है और उन्होंने आइलैंड पर अपने बाकी समय का भरपूर आनंद लिया।’
Anurag Thakur: ओटीटी पर अश्लीलता सरकार को बर्दाश्त नहीं, अनुराग ठाकुर ने कही यह बात
लियोनार्डो को डेट कर रहीं गिगी
गिगी हदीद बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट की मानें तो वह ‘टाइटैनिक’ एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को डेट कर रही हैं। लियोनार्डो और कैमिला मोरोन के चार वर्ष के रिश्ते के टूटने के तुरंत बाद एक्टर के गिगी हदीद संग रिश्ते में होने की खबरें सामने आई थीं। दोनों को कई इवेंट में भी साथ स्पॉट किया जा चुका है।