एनडीए की बैठक में प्रस्ताव पास:39 दलों ने Pm के नेतृत्व में जताया भरोसा, एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प – Nda Allies Repose Faith In Pm Modi Resolve To Contest 2024 Ls Polls Under His Leadership
NDA Meet
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में 39 घटक दल शामिल हुए। बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें सभी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया। प्रस्ताव में एनडीए के सहयोगियों ने चुनाव में विजयी होने और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने का विश्वास जताया।
एनडीए के प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई। इसमें एनडीए के कुल 39 गठबंधन दलों ने हिस्सा लिया। यह बैठक एनडीए की स्थापना के 25 सफल वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई।
इसमें कहा गया है कि बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों ने संकल्प लिया कि एनडीए एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। एनडीए ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 2014 के लोकसभा चुनाव में उसे लोगों से जो आशीर्वाद मिला, वह 2019 के आम चुनाव में कई गुना बढ़ गया।