Entertainment

Salman Khan:सिगरेट पीते हुए फोटो लीक होने के बाद ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ छोड़ रहे सलमान खान? जानें सच्चाई – Salman Khan Not Quitting Bigg Boss Ott 2 As Reports Said He Will Not Host Show After His Smoking Photo Leaked


सलमान खान का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ इन दिनों खूब देखा जा रहा है। शो के सभी प्रतिभागी लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में  ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के सेट से सलमान खान की सिगरेट हाथ में पकड़े हुए फोटो वायरल हुई थी, जिसे लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में ‘वीकएंड का वार’ से सलमान खान गायब दिखे, जिसे लेकर अफवाहें फैलने लगीं की क्या सिगरेट पकड़े हुए उनकी तस्वीर इंटरनेट पर लीक होने के बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है?





इस बीच, सलमान ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय की मदद करने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि 2020 में ब्रेन स्ट्रोक के बाद सलमान ने उनका अस्पताल का बिल चुकाया था। राहुल रॉय और उनके बहन प्रियंका रॉय ने खुलासा किया था कि जब वह अस्पताल में भर्ती थे तो इंडस्ट्री का कोई दोस्त मदद के लिए या उनका हालचाल पूछने तक नहीं आए। ऐसे में सलमान खान ने उन्हें फोन किया और मदद के लिए पुछा। फिर, बिना मीडिया में शोर किए अस्पताल का बकाया बिल भर दिया।

Kiara Advani: शादी के बाद और अधिक महत्वकांक्षी हो गई हैं कियारा, बोलीं- सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिली प्रेरणा



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button