Karnataka Election:ncp की 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना, कल होगी मुंबई में अहम बैठक – Ncp Plans To Contest 40 To 45 Seats In Karnataka Election
शरद पवार(फाइल)
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। वह आगामी चुनाव में 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। बता दें, यहां भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
कल होगी बैठक
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की योजना को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को मुंबई में पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई है।
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस
इस कदम को एनसीपी द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है। गौरतलब है, एनसीपी को अपनी कमजोर राजनीतिक के कारण गोवा, मेघालय और मणिपुर जैसे राज्यों में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छोड़ना पड़ा था।