Shooting:निशानेबाज अभिनव-गौतमी की जोड़ी ने जीता स्वर्ण, विश्व जूनियर निशानेबाजी में भारत को तीसरा स्वर्ण – Shooting: Shooter Abhinav-gautami’s Pair Won Gold, India’s Third Gold In World Junior Shooting
अभिनव और गौतमी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनव शॉ और गौतमी भनोट की जोड़ी ने विश्व जूनियनर निशानेबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयरराइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। भारत का यह इस चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण पदक है।
अभिनव और गौतमी की जोड़ी ने फाइनल में फ्रांस की जोड़ी मुलर और रोमेन को 17-13 से पराजित किया। भारत तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
10 मीटर एयर पिस्टल की मिश्रित स्पर्धा में अभिनव चौधरी और सैंयम की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। इस जोड़ी ने कोरिया के किम जूरी और किम कांगह्यून को 17-11 से पराजित किया।